युवक कांग्रेस की गौचर नगर इकाई का विस्तार; राहुल महामंत्री और अंजलि बनी उपाध्यक्ष
—गौचर से दिगपाल गुसाईं —
युवक कांग्रेस की बैठक में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए राहुल कनवासी को महामंत्री तथा अंजलि को उपाध्यक्ष बनाया गया।
संगठन के अध्यक्ष मनीष कोहली की अध्यक्षता में हुई युवक कांग्रेस की बैठक में सर्वप्रथम संगठन का विस्तार करते हुए अंजलि, मीना राणा, कुनाल पाल, अंशुल नेगी, भानु कुमार को उपाध्यक्ष, राहुल कनवासी, नितेश बिष्ट को महामंत्री, अनिल कुमार, अनिल शाह,को प्रवक्ता, रोहित कुमार को कोषाध्यक्ष की जवाबदारी दी गई,इसी प्रकार अंकित शाह, जयबीर भंडारी, राहुल तावा,करण बिष्ट, मनोज कुमार,आशिष कोटियाल, अनूप, हिमांशु, गौरव, ध्रुव आदि को सचिव बनाया गया।
इसके अलावा अंजलि, गिरीश शाह व अंकित कंडारी को विधानसभा कार्यकारिणी के लिए नामित किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने युवाओं का आवहन करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों पर आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की जवाबदारियां भी आ गई है। इसके लिए उन्हें अभी से जुट जाना चाहिए।
नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी को मजबूत करने में जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, नगर महामंत्री मनोज नेगी, नगर महामंत्री महांबीर नेगी,यंगब्रिगेड प्रदेश सचिव सुनील शाह,यंगब्रिगेड नगर अध्यक्ष गौरव कपूर, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बिभाशु वर्तवाल,जिला महामंत्री हरीश नयाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर बृजेश रिंडोला,आकाश शाह, पंकज नेगी, रूद्र नेगी, अनुराग नेगी,मिलन भण्डारी, रिषभ,अभिषेक भण्डारी, हिमांशु नेगी,पवन ,आलम,कैलास रावत,समीर, सागर, योगेश, अकिंत, बिजय, सुमित, संदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।