क्षेत्रीय समाचार

ताजपुर लग्गा कांडेई मोटर सड़क को लेकर ग्रामीणों से वायदा खिलाफ़ी, एसडीएम थराली को सौंपा ज्ञापन

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 अप्रैल।विकासखंड देवाल के अंतर्गत निर्माणाधीन 5 किमी ताजपुर लग्गा कांडेई मोटर सड़क का जिम्मा संभालने वाली एनपीसीसी एवं कार्यदाई संस्था पर ग्रामीणों के साथ वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एसडीएम थराली को गांव के पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम ग्रामीण ने ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की हैं।

एसडीएम थराली को सौंपे गए ज्ञापन में ताजपुर के ग्रामीणों ने कहा है कि थराली-देवाल-वांण स्टेट हाइवे के किसी 24 से ताजपुर लग्गा कांडेई नाम से एनपीसीसी की देखरेख में सड़क निर्माण कार्य जारी हैं। निर्माण के कारण ताजपुर गांव के पैदल रस्तों के साथ ही पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं। इसके अलावा पिछले बरसातों के द्वारा सड़क कटिंग के मलुवे के कारण कई ग्रामीणों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया हैं।इस संबंध में एनपीसीसी एवं कार्यदाई संस्था ग्रामीणों को पिछले लंबे समय से आश्वासन देते आ रही हैं।यही नही इस सड़क के कारण थराली-वांण राजमार्ग पर जहां से सड़क की कटिंग का कार्य किया गया हैं। काफी लंबाई में राजमार्ग की पहाड़ी पर काफी मात्रा में मलुवा एवं पत्थर अटके हुए हैं। जोकि हल्की बरसात में भी राजमार्ग पर गिरने लगते हैं। जिससे यहां से गुजरने वाले आधे दर्जन से अधिक गांवों एवं रूपकुंड,वेदन,आली बुग्यालों के साथ ही भैकलताल,ब्रहमताल आदि पर्यटक स्थलों को आनेजाने वाले पर्यटकों पर भी खतरा मंडराता रहता है।ज्ञापन के द्वारा उन्होंने एसडीएम से एनपीसीसी एवं कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन में ल्वाणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप राम, ताजपुर के प्रधान सुरेंद्र सिंह,ल्वाणी के सरपंच महिपाल सिंह, दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, सीमा देवी, कौशल्या देवी,कांता देवी,हरक सिंह, गंगा सिंह,प्रधुमन सिंह, नरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!