वन रैंक वन पेंशन योजना का लाभ न देने से नाराज हैँ पूर्व सैनिक सरकार से
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
रानीगढ गौरव सैनिक संगठन की बैठक में वन रैंक वन पेंशन का लाभ न दिए जाने पर नाराज़गी व्यक्त किया।संगठन के अध्यक्ष वीरपाल नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रानीगढ गौरव सैनिक संगठन ने वन रैंक वन पेंशन योजना का लाभ न दिए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की है।
वक्ताओं का कहना था कि लगातार मांग करने के बाद भी केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार को लोकसभा चुनाव में पूर्व सैनिकों की नाराज़गी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बैठक में दर्शन सिंह, नरेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र पंवार, रमेश चौधरी,मातवर सिंह, खुशाल सिंह, शिशुपाल सिंह,शिब्बी देवी , मथुरा देवी,ऊषा देवी, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह,रमेश डिमरी, पुष्कर सिंह, वृजमोहन सिंह, दयाल सिंह,भरत सिंह,दयाल सिंह,मलानंद, जीतपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, आदि कई पूर्व सैनिकों ने विचार व्यक्त किए।