विख्यात लोक जात 20 अगस्त को कुरूड़ से शुरू होगी
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
प्रति वर्ष आयोजित होने वाली श्री नंदा देवी लोक जात 2022 का 20 दिवसीय कार्यक्रम तय हो गया है। कार्यक्रम के अनुसार बधांण की नंदा की उत्सव डोली 20 अगस्त को नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ नंदानगर (घाट) के मंदिर के गर्भगृह से बहार निकलेगी।
तय कायक्रम में अनुसार दो दिनों तक कुरूड़ में देवी भगवती की पूजा अर्चना के बाद उत्सव डोली 22 अगस्त को वेदनी बुग्याल की ओर रवाना होगी
दर्जनों गांव होते हुए देवी यात्रा 3 सितंबर को वेदनी बुग्याल पहुंचेगी। वहां पर जात (देवी की विशेष पूजा-अर्चना) के बाद यातायात 6 माह के प्रवास के लिए सिद्धपीठ देवराड़ा (थराली) के लिए लौट पड़ेगी।10 सितंबर को नंदा की उत्सव डोली नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के गर्भगृह में विराजमान हो जाएगी।