उत्तसराखंड के सरकारी राशन विक्रेता 1 मई आंदोलन की राह पर
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 27 अप्रैल।सरकारी राशन विक्रेता संघ की आगामी 1मई से प्रस्तावित आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए संघ की एक बैठक थराली में आयोजित हुई जिसमें एक जुटता के साथ आंदोलन चलाने पर बल दिया गया।
यहां संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनराज रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि रशान विक्रेताओं के पिछले ढुलान भाड़े,पल्लेदारी का लंबे समय बाद भी भुगतान नही किया गया हैं। जिसे कई विक्रेताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा हैं। इसके अलावा लंबे समय से विक्रेताओं के द्वारा मासिक मानदेय दिए जाने की मांग पर आज तक भी सरकार के द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नही की जा रही हैं।जिस प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 1 मई से डीलर सरकारी राशन के गोदामों से ना तो राशन उठाएंगे और ना ही दुकानों से राशन का वितरण करेंगे।
बैठक में एक जुटता पर बल देते हुए आंदोलन में सभी डीलरो से सक्रियता के साथ प्रतिभाग करने की अपील की गई।इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी,ब्लाक सचिव यमुना दत्त उनियाल,रमेश घुनियाल, कुंदन सिंह,दीपू, भुपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, वीरेंद्र सिंह दानू आदि ने विचार व्यक्त किए।