गौचर पुलिस चौकी इंचार्ज को दी स्थानीय नागरिकों ने विदायी
गौचर, 31 जुलाई (उही)। जनपद चमोली के गौचर रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी नवीन चौहान का स्थानांतरण होने पर व्यापार संघ गौचर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी।
गौचर पुलिस रिपोर्टिंग चौकी में पिछले तीन साल तक कार्यरत रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर नवीन चौहान ने कोरोना काल में भी कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में अहम भूमिका निभाई । यही नहीं वे अपनी कार्यशैली को लेकर भी खासे चर्चित रहे।उनका स्थानांतरण हरिद्वार होने पर व्यापार संघ गौचर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देने के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि गौचर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने में खास भूमिका निभाने के साथ ही कोरोना काल में असहाय लोगों की मदद कर उदाहरण प्रस्तुत किया था। इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र नेगी, पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी, हरीश नयाल, सुरेंद्र कनवासी, अनिल राणा, बालाजी, कैलाश केडियाल,बबली रावत आदि कई मौजूद रहे।