क्षेत्रीय समाचार

गढ़वाल कुमाऊँ के किसानों ने औषधीय पौधों के उत्पादन की जानकारी हासिल की

रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/ग्वालदम-

काफल उत्पादक कंपनी ग्वालदम के माध्यम से गढ़वाल एवं कुमाऊं के विभिन्न गांवों के 15 किसानों ने पंतनगर में आयोजित किसान मेले में शिरकत करते हुए औषधीय पौधों की जानकारी प्राप्त कर इसके उत्पादन की संभावनाएं को खंगालने का प्रयास किया।

सीएसआरआई केंद्रीय औषधीय एवं पौधा संस्थान अनुसंधान केंद्र पंतनगर में गत दिवस आयोजित औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित मेले में काफल उत्पादन कंपनी (एफपीओ) ग्वालदम के माध्यम से थराली ब्लाक के कुराड़ व ग्वालदम, जिला बागेश्वर के सिरकोट गांव के 15 किसानो एवं महिला समूह के सदस्यों ने भाग लिया।काफल उत्पादन के डायरेक्टर दर्शना पाठक,भारत भूषण जोशी व निखिल पांडे ने बताया कि मेले में किसानों को अपनी पारंपरिक फसलों के साथ ही ढलान वाली ऐसी खेती जहां पर पानी नही रूक पाता हैं जिससे अच्छी फसल का उत्पादन नही हो पाता है अथवा इन गांवों में जहां पर जंगली जानवर फसलों को बेतहाशा नुकसान पहुंचाते आ रहें हैं।

ऐसे खेतों में मेन्था,शतावर,लेमन,ग्रास, रोजमेरी,गुलाब आदि औषधीय पौधों की खेती कर प्रति वर्ष लाखों रूपयों की आमदानी कर सकते हैं। मेले में प्रतिभागी किसानों ने औषधीय पौधों के विशेषज्ञों से पौधों के उत्पादन, विपणन सहित अन्य जरूरी जानकारियां प्राप्त की इस मेले में काफल कंपनी के तुला राम देवराड़ी, महिला समूह सदस्य गीता देवी, गीता भंडारी, प्रेमा जोशी, अानंदी देवी, बसंती देवी, बीना देवी, रीता देवी, गीता देवी, विमला देवी, शांति देवी, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!