Front Page

सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी से घाट ब्लॉक के मोख क्षेत्र में तबाही का खतरा

नन्दनगर घाट, 17 जुलाई (उहि)।  इस विकासखंड के निर्माणाधिन धुर्मा-कुंडी-मोख के निर्माण में मानकों और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण धुर्मा गांव के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। मार्ग के लिए हो रहे कटान से निकले मलबे की डम्पिंग व्यवस्था न होने त्वरित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अगर इसी बरसात में भारी से गई भारी बारिश हुई तो भारी तबाही हो सकती है।

वर्तमान में धुर्मा कुण्डी मोटर मार्ग के किमी 2 से मोखमल्ला मोटर मार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन सड़क निर्माण मानकानुसार नहीं हो रहा है।  इस पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य नहीं किया गया। इसी कारण गत रात बारिश के पानी के साथ सड़क का मलवा भी बह गया । जिससे धुर्मा गांव के ग्वाड़ एवं बगड़ बस्ती में अत्यधिक कटाव हो गया है और दिलवर सिंह, सूरज सिंह, हीरा सिंह, इन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह, महेन्द्र सिंह के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। यदि कटाव इसी तरह जारी रहा तो इसके मलवे से कोइगढ़ गधेरे एवं मोक्ष नदी पर झील भी बन सकती है। इससे दोनों बस्तियों के साथ- साथ रा० इ० का० मोख (धुर्मा) एवं सेरा को भी खतरा हो सकता है। जबकि 6 जुलाई को ग्रामीणों की शिकायत पर मजिस्ट्रेटी जांच भी हो चुकी है जिसमें विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र सुरक्षा दीवार निर्माण का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया था, लेकिन सड़क पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया गया। यदि प्रशासन अभी भी नहीं जागा तो इसका खामियाजा ग्रामवासियों को भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!