ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
उधम सिंह नगर। ज़िले के रुद्रपुर में ब्रिटानिया कंपनी में बीती देर रात भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत -बचाव कार्य शुरू किया। हांलाकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन आग में कंपनी का लाखाें का सामना जलकर राख हो गया। आग लगने की खबर फैलते ही यहां लोगों को भीड़ इकठ्ठा हो गई।
हादसा करीब रात के 1.30 बजे हुआ जिसके बाद कंपनी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन कंपनी का भारी नुकसान हुआ है। एसडीआरएफ को आपदा नियंत्रण कक्ष ने सूचित किया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।