Front Page

मछली बीज उत्पादन केंद्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ऐलान

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

प्रदेश के मत्स्य,पशुपालन,दुग्ध उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस विकासखंड के तवलाड़ी स्टेट में स्थित मत्स्य प्रक्षेत्र का भ्रमण कर इस प्रक्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूम में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
सोमवार की देर सांय राज्य के कैबिनेट मंत्री ने मत्स्य प्रक्षेत्र तलवाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मत्स्य प्रभारी जगदम्बा कुमार ने इस प्रक्षेत्र के संबंध में मंत्री को जरूरी जानकारी देते हुए, कहा कि यहां पर स्टाफ की कमी के बावजूद भी अपेक्षित मत्स्य बीजों का उत्पादन कर मछली पालकों को मुहैय्या करवाने के साथ ही नदियों में भी डालें जातें हैं।

इस दौरान तलवाड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मत्स्य प्रक्षेत्र को और अधिक विकास के साथ ही इस प्रक्षेत्र की प्रकृतिक सुंदरता को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने, यहां पर मुख्य भवन के साथ ही प्रर्याप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की मांग की।जिस पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बहुगुणा ने प्रक्षेत्र से ही मत्स्य विभाग के उच्चाधिकारियों से प्रक्षेत्र स्थल पर ही एक आधुनिक गैस्ट हाउस बनाएं जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तलवाड़ी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, प्रधान दीपा देवी,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्स्वाण, महिपाल सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह फर्स्वाण, यशपाल सिंह फर्स्वाण, बलवंत सिंह रावत,भूवन बिष्ट, बलवंत बिष्ट, खिलाप रावत, सुजान सिंह बिष्ट,भगवत फर्स्वाण, राकेश सेजवाल,यशपाल बिष्ट,भाजपा नेता गिरीश चमोला, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग थराली के रेंजर रविंद्र निराला आदि ने मंत्री का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर मंत्री को ज्ञापन भी सौंपे। अवसर पर मंत्री ने प्रक्षेत्र के अंदर पौधारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!