भैकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक मेले का चौथा दिन भी लोक कलाकारों के नाम रहा
थराली से हरेंद्र बिष्ट–
रतगांव के तालगैर मैदान में आयोजित भैकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का चौथा दिन लोक गायक दीपू फर्स्वाण, सुनील कोठियाल, कुंदन बिष्ट, रविंद्र चूनेरा के अलावा महिला मंगल दलों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहा।भैकलताल, ब्रहमताल महोत्सव के चौथे दिन का उद्घाटन देवाल के प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, कै रणजीत सिंह,सुजान सिंह,विजय फर्स्वाण, दिग्विजय आदि मौजूद रहे। इस मौके पर प्रमुख दानू ने कहा कि भैकलताल एवं ब्रहताल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इनके विकास के लिए सभी को प्रयास करना होगा। वह स्वंय भी इसके लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, महोत्सव के संयोजक एवं मीडिया प्रभारी पत्रकार प्रदीप फर्स्वाण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महोत्सव के संबंध में जानकारी दी। चौथे दिन क्रिकेट, बालिबाल, कैरम, बड़मैंटन प्रतियोगिताओं के क्वाटर फाइनल मैच खेले गए।
इस अवसर पर लोक गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से जहां एक ओर दर्शकों को झूमने पर विवश किया।वही महिला मंगल दल पैनगढ़, पार्था, केरा, गेरूड़, घुघटी आदि गांवों की महिलाओं ने आकृष्ट तरीके से झोड़ा, चाचरी, चौफूला की प्रस्तुति दे कर अपने लोक संस्कृति की यादें ताजा करवा दी। विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल जहां आकर्षण का केंद्र बनें रहें वही इन स्टालों से लोग जानकारी प्राप्त करने में मशगूल रहें।