लोक गायिका पम्मी नवल को मिलेगा सावित्री बाई फुले नेशनल अवार्ड
पोखरी, 10 नवंबर (राणा)। इस विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रडुवा की प्रधानाध्यापिका लोक गायिका पवित्रा टम्टा उर्फ पम्मी नवल को भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से विरांगना सावित्री बाई फुले नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है ।
पम्मी नवल को यह अवार्ड आगामी 8 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया जायेगा। पम्मी नवल वर्तमान में विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रडुवा में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । वह लोक गायिका के साथ-साथ क्षेत्र की नामचीन हस्तियों में सुमार है ।
यह अवार्ड पिछले 40 वर्षो से लगातार भारत और विदेशों में अपने अपने क्षेत्रों में वेहतरीन कार्य करने वाले भारतीयों को दिया जा रहा है । इस बार यह पुरस्कार जनपद चमोली के पोखरी विकास खण्ड की पम्मी नवल को दिया जा रहा है । जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
वहीं पम्मी नवल को इस पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, प्रमुख प्रीती भण्डारी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, रमेश चौधरी, संतोष चौधरी,कुंवर सिंह चौधरी, जितेंद्र सती,राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, जितेंद्र सती,नगर पंचायत के पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला, एडवोकेट श्रवन सती,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी, /ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, महिधर पंत, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है ।