क्षेत्रीय समाचार

ग्राम पंचायत विनगढ मे वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया

पोखरी, 9  मई ( राणा). वनों  को आग से बचाने के लिए पोखरी  विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत विनगढ में  केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर और नागनाथ रेंज द्वारा  वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी मे बोलते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी कामिनी ने  कहा कि वन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इनकी सुरक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ।अगर कही भी वन क्षेत्र मे आग लगती है ।तो इसकी सूचना आप लोग तत्काल  निकटतम वन कर्मचारी या वन विभाग के रेज कार्यालय को उपलब्ध कराये। अगर वनो मे कही आग लगती है ।तो आग बुझाने मे सभी ग्रामवासी वन कर्मियों का सहयोग प्रदान करे ।

वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने ग्रामीणों से  कहा कि वनों  से  ही हमें  चारा लकडी ईधन  के साथ शुद्ध  हवा मिलती  है । वन हमारी सम्पदा है । अगर वन नही रहेगे तो सम्पूर्ण मानव जीवन का अस्तित्व  मे पड जियेगा ।  वनो की आग से सुरक्षा करने मे अपना सहयोग प्रदान करे। वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता वन पंचायत सरपच  दर्शन सिंह राणा ने की गोष्ठी में वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ,वन दरोगा बीरेंद्र नेगी, वन दरोगा मदनमोहन सेमवाल, देवेश्वरी देवी, आनन्दी देवी  सतयेशवरी देवी , जयती देवी ,पार्वती देवी, भुवनेश्वरी देवी, पूजा देवी, दर्शनी देवी, जानकी देवी,आशा देवी,रजना देवी, भीम सिंह, शकर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, रमेश सिंह सहित तमाम वन कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!