अन्य

लोक निर्माण विभाग थराली के नये भवन का शिलान्यास

-थराली से हरेंद्र बिष्ट —

निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के नव निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास करते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि भवन निर्माण में धनराशि की कमी नही आने दी जाएगी।


लोक निर्माण विभाग थराली के परिसर में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्रोच्चारण के बीच भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारियों कर्मचारियों को बैठने की बेहतर सुविधा नही मिलगे तबतक उनकी कार्यक्षमता नही बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि थराली के कार्यालय भवन निर्माण के कार्य में पैसों की कमी आड़े नही आने दी जाएगी।

इस अवसर पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया कि विभाग का डीविजन 1975 में निर्मित टिनशेडों से संचालित हों रहा था। तेज बारिश, तूफान आदि के दौरान विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए विधायक के साथ ही थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के जिला पंचायत सदस्यों से उन्होंने यहां पर नए भवनों के निर्माण की बात कही।जिस पर सभी ने इस वर्ष की जिला योजना से भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत करवाने में सहयोग दिया, जिसके फलस्वरूप आज नए भवन की आधारशिला रखी जा रही हैं।

इस समारोह में लोनिवि के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र रावत, निरंजन रावत, सुभाष चंद्रा, विरेन्द्र बसेड़ा ने भवन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।इस मौके पर थराली ब्लाक की प्रमुख कविता नेगी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती,
नारायणबगड़ प्रमुख के यशपाल सिंह नेगी, देवाल के दर्शन दानू,सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,हाटकल्याणी के कृष्णा बिष्ट, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, महामंत्री गिरीश चमोला, कुंदन परिहार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल देवराड़ी, किशोर घुनियाल, महावीर बिष्ट, पुष्कर फर्स्वाण, पूर्व जिपंस भावना रावत, पूर्व बीबीसी दलवीर रौधियाल, जगदीश जोशी, लोनिवि के लेखाकार विकास गौतम,हरी राम बधाणी,भरत फर्स्वाण,राजू नेगी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!