खेल/मनोरंजन

फिट इंडिया दौड़ में बालिका और बालक वर्ग में अंजली और सागर ने मारी बाजी

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

नरेन्द्रनगर, 20 अक्टूबर।धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित 200 मीo दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंजलि बीoएससीo द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सानिया बीए प्रथम वर्ष द्वितीय एवं ख़ुशी बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही, वही बालक वर्ग में सागर बी ए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, सोहन बीए पर्यटन द्वितीय स्थान जबकि देवेन्द्र एवं अमित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त गया।

फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉo राजेश कुमार उभान ने हरी झंडी दिखाकर किया गया I इस मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्र / छात्राओं को शुभकामनायें दी और कहा कि छात्र / छात्राओं को शारीरिक रूप और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए इस तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग आवश्यक है।


कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार के नेतृत्त्व में आयोजित फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता के प्रति छात्र/ छात्राओं में भारी उत्साह दिखायाI प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया था।।

निर्णायक मण्डल बालक वर्ग में डॉo सपना कश्यप, डॉo सृचना सचदेवा, डॉo विजय प्रकाश, डॉo राजपाल सिंह रावत, डॉo हिमांशु जोशी, तथा बालिका वर्ग में डॉo सुधा रानी, डॉo शैलजा रावत, डॉo चंदा नोटियाल, डॉo जितेन्द्र नोटियाल और बबिता भट्ट सदस्य रहेंI इस अवसर पर डॉ राकेश नौटियाल, डॉ देवेन्द्र कुमार, सूरबीर दास, विशाल त्यागी, मुनेन्द्र कुमार, गणेश पाण्डेय, दीपक लाल शाह,शिशु पाल, शीश पाल, अजय, भूपेंद्र, मनीष एवं सभी छात्र / छात्राएं उपस्थित रहेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!