शिक्षा/साहित्य

फ्रेमवर्क ऑफ यूथ 20‘ कार्यशाला में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

नरेन्द्रनगर, 13 अप्रैल।Y20 युवाओं का मंच है जहां जी-20 समूह देशों के युवा बेहतर भविष्य की संकल्पना पर चर्चा करते हैं और नीति-निर्धारण में अपना विमर्श प्रस्तुत करते हैं। पूरे भारतवर्ष में युवाओं की ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही है जिससे युवा वर्ग की सोच और सकारात्मक पहल का लाभ न केवल देश बल्कि पूरे विश्व समाज को मिलेगा।

उक्त वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र प्रताप , सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग इकाई नरेन्द्रनगर ने धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के ‘फ्रेमवर्क ऑफ यूथ 20‘ पर आयोजित कार्यशाला में कहीं।

धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर द्वारा राजकीय इंटर काॅलेज नरेन्द्रनगर में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 डी0 एस0 गौतम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राध्यापिका सरला सेमवाल, राजकीय पॉलीटेक्निक के राजीव रतन गिरी के साथ ही सभी मंचासीन अतिथियों को पौध, स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 राजपाल रावत ने कहा कि विश्व के प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय संगठन जी-20 की शिखर सम्मेलन की विभिन्न बैठकें भारत की अध्यक्षता में भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रही हैं। जी-20 जैसे अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के अधिकारिक सहभागी समूह Y20 की गतिविधियों और कार्य प्रणाली को समझने का और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। पूरे प्रदेश में युवाओं को अपने विचारों और अनुभवों को साझा करने का यह प्रयास निश्चित तौर पर युवा पीढी में नेतृत्व कौशल को बढावा देगा।

कार्यशाला के संयोजक डॉ0 संजय कुमार ने Y20 की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि Y20 की विभिन्न थीम को ध्यान मे रखते हुए 10 विषयों पर छात्र-छात्राओं के लिए भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि कर्यशाला अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगी और युवाओं की भागीदारी विश्व को एक दिशा प्रदान करने में सक्षम होगी साथ ही जोडा कि आज आयोजित कार्यशाला के अनुभव से युवा वर्ग में उन मुद्दों की समझ विकसित होगी जो वर्तमान परिदृश्य में अति महत्वपूर्ण हैं।

उल्लेखनीय है कि भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतभागियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में दिनांक 5 मई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की शीतल रमोला , राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की मनीषा चमोली और राजकीय पाॅलीटेक्निक नरेन्द्रनगर के छात्र सुमित सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की छात्रा अंशिका मौर्य के जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से पृथ्वी का बचाव थीम पर आधारित पोस्टर ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेन्द्रनगर की संध्या रावत छात्रा के वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आधारित पोस्टर ने द्वितीय एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की छात्रा दीक्षा प्रजापति के महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित पोस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित विजेताओं और श्रेष्ठ वक्ताओं को प्रमाण पत्र, ट्राफी और नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। मंच का संचालन डॉ शैलजा रावत और डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया ।
कार्यशाला के सफल आयोजन में देवेन्द्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर एवं आशुतोष, अधिशासी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्रनगर का मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ0 सुधा रानी, डॉ0 सृचना सचदेवा, डॉ0 नताशा, डॉ0 ज्योति शैली, डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट के साथ ही विशाल त्यागी, अजय, भूपेन्द्र और छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!