सामाजिक न्याय सप्ताह मे बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट
चम्बा, टिहरी, 13 अप्रैल ( दिनेश उनियाल)।विकास खंड फकोट के जयकोट एवं पोखरी क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों को टी एच डी सी कोटेश्वर सेवा मद के सहयोग से ट्रैक सूट वितरण कर सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया गया ।
भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश एवं जनपद में सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जा रहा है । संगठन और सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पदाधिकारियों को सेवा भाव से कार्य करते हुए सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जाना है। इसमें जनपद अध्यक्ष राजेश नौटियाल द्वारा भी सहभागिता की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयकोट, केमगडी, पोखरी,खगसाण में टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया है, साथ ही गांव में चौपाल लगाकर सामाजिक न्याय सप्ताह पर चर्चा करते हुए सांगठनिक ढांचा मजबूत किया जा रहा है। कहा कि आगामी नगर निकाय तथा लोकसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर पर संगठन मजबूत किया जा रहा है। इसमें पन्ना प्रमुख भी बनाए गये हैं ।
भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ नेता चतर सिंह ने सेवा टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के अधिकारियों का धन्यवाद किया जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर सहयोग कर रहे हैं इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी डोभाल, गीता देवी, शिव प्रसाद विजल्वाण,कौंशा देवी, उपासना बहुगुणा, विनिता देवी सरिता उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल समन्वयक देवेन्द्र सिंह नेगी ने की ।