इंटर कालेज थराली का हिस्सा ढहने से हादसा होते- होते बचा

Spread the love

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 12 सितम्बर। नगर पंचायत थराली के अंतर्गत अटल आदर्श इंटर कालेज थराली मे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आज कालेज की छुट्टी होने के कुछ ही देर बाद ही कालेज के मुख्य भवन के आगे का लेंटर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है।इस हादसे से पूर नगर क्षेत्र सहम कर रह गया है।

मंगलवार की दोपहर थराली कालेज में छुट्टी होने के कुछ ही देर बाद बिन बरसात ही कालेज के मुख्य भवन का बरामदा  जमींदोज हो गया हैं। जिसके कारण भवन को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है। जिस समय बरामद गिरा उस समय कोई भी छात्र एवं शिक्षक मौजूद नही थे। अन्यथा एक बड़ा हदसा हो सकता था। भवन के बरामदे का अचानक लेंटर गिरने पर अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता ने अफसोस जताते हुए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया कि बरामद स्कूल टाइम पर नही गिरा अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

इस संबंध में थराली के खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श ने बताया कि हादसे की सूचना थराली के उपजिलाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय अलाधिकारियों को दें दी हैं। बताया कि मुख्य भवन असुरक्षित होने के चलते बुधवार से कालेज के विद्यार्थियों का पठन-पाठन कालेज पूराने भवन से संचालित किया जाएगा। हादसे के बाद कालेज में घटनास्थल पर काफी देर तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!