पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गौचर में कांग्रेसियों ने मरीजों को फल बांटे
गौचर, 20 अगस्त (गुसाईं)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदभावना दिवस के रूप में उन्हें याद करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य गौचर में मरीजों को फल वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी व नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा सूचना क्रांति के जनक,पंचायती राज को गांव गांव पहुंचाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बदौलत ही आज भारत सूचना क्रांति के क्षेत्र में सबसे अगली पांत में पहुंच पाया है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,मदल लाल टमटा , अजय किशोर भण्डारी, एम एल राज ,भवानी लाल,शिवलाल भारती,भरत नेगी,ताजबर बिष्ट ,पूरण नेगी,रजनी लिंगवाल, अर्जुन नेगी,अकिंत कण्डारी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।