क्षेत्रीय समाचार

घोगा पूजा के साथ संपन्न हो गया बच्चों का पर्व फूलदेई त्यौहार

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

घोगा देवता की पूजा के साथ बुधवार  को बच्चों का आठ दिवसीय फूलदेई पर्व हुआ सम्पन्न हो गया ।

आठ दिनों तक चलने वाला फूलदेई पर्व आज घोगा पूजा के साथ धूमधाम से सम्पन्न हो गया है । 8 दिनो तक हर सुबह बच्चे रिंगाल की टोकरी में फ्यूंली  और बुरांस के फूल ले जाकर घर घर जाकर लोगों की देहलियो पर डालते हैं । उसके बदले में लोग बच्चों को दाल ,चावल और मिठाईयां देते हैं ।

आज आज आठवें दिन भी सुबह बच्चों ने अपने अपने गांवों में घर घर जाकर लोगों की देहलियो पर फ्यूंली और  बुरांश के फूल डालकर उनकी खुशहाली की कामना की । तत्पश्चात लोगों ने बच्चों को चावल ,दाल और मिठाईयां वितरित की।

इसके पश्चात बच्चों ने घोगा देवता की पूजा कर सामूहिक भोजन और प्रसाद बनाकर आपस में वितरित कर खाया । और इसकेेे साथ ही  फूलदेई पर्व सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!