क्षेत्रीय समाचार

राजकीय पालीटेक्निक पोखरी के विद्यार्थियों का सेवा योजना शिविर जागरूकता रैली के साथ संपन्न

–पोखरी से राजेश्वरी राणा –

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ राजकीय पालीटेक्निक पोखरी के एनएसएस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर  सम्पन्न हो गया।

राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी के एन एस एस के  छात्र छात्राओं के  प्राथमिक विद्यालय गुनियाला में चल रहे इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  में स्वयम सेवी छात्र छात्राओं ने इन सात दिनों में विद्यालय परिसर, गांव के रास्तो, पेयजल स्रोतो की सफाई की तथा कूड़ा करकट एकत्रित कर उसका निस्तारण किया साथ  ही पर्यावरण संरक्षण हेतु  जन जागरुकता रैलिया निकाल कर लोगों  को पर्यावरण की रक्षा और स्वचछता के लिये जागरुक किया गया।

आज अन्तिम दिन स्वयम सेवी छात्र छात्राओं ने  गुनियाला से पोखरी बाजार तक जन जागरुकता रैली निकाल कर साफ़ सफाई अभियान चलाकर  लोगों को  स्वचछता के लिये जागरुक किया तथा प्लास्टिक सहित एक कुंतल से अधिक कचरा एकत्रित कर उसे निस्तारण हेतू नगर पंचायत को सौंपा ।

इस अवसर पर एनएसएस के छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुनियाला की वन पंचायत सरपंच माला कण्डारी ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वयमसेवी छात्र छात्राओं ने वेहतरीन अनुशासन का परिचय देकर शिविर की गतिविधियों का संचालन किया ,और विधालय सहित गांव में सफ़ाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वचछता के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कठैत ने कहा कि शिविर के सफल संचालन में जहां छात्र छात्राओं का वेहतरीन अनुशासन रहा वहीं ग्रामीणों का सहयोग भी रहा।

इस अवसर पर  एनएसएस प्रभारी  प्रदीप कठैत,  रविन्द्र बर्तवाल तथा राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के तमाम कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाये और पुरुष  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!