गौचर नगर कांग्रेस ने नगरपालिका से बंदरों और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की
–गौचर से दिगपाल गुसाईं–
नगर कांग्रेस कमेटी ने नगरपालिका को पत्र सौंप कर जनता के लिए परेशानी का शबब बने बंदरों व आवारा जानवरों से निजात दिलाने के साथ ही क्षतिग्रस्त रास्तों व नालियों की मरम्मत करने की मांग की है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,जय नेगी, सुनील शाह, विपुल नेगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका को सौंपे पत्र में कहा है कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में आवारा जानवर व बंदर स्थानीय जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
इन जानवरों से कास्तकार ही नहीं व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान हैं लेकिन सब जानते हुए भी नगरपालिका क्यों मौन साधे हुए है यह बात किसी के समझ नहीं आ रही है।पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालिका क्षेत्र में कई रास्ते व नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है जो आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रहे शीघ्र इनकी मरम्मत करने की आवश्यकता है।
यही नहीं खेल मैदान को कई लोगों द्वारा वाहन सीखने व पार्किंग के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है जो सरासर गलत है पालिका ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताज पैलेस के सामने पूर्व में निर्मित वाहन पार्किंग के भवन की निचली मंजिलों में रैंप न होने की वजह से इसको उपयोग में नहीं लाया जा रहा है जबकि पालिका क्षेत्र में पार्किंग के अभाव में लोगों को अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं इससे जहां लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं वाहनों के असुरक्षित होने के साथ साथ जाम की भी समस्या बनी रहती है।इन लोगों का कहना था कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से वाहन पार्किंग की मांग टरती आ रही है लेकिन ताजुब इस बात का है कि जनता की इस जायज मांग को अनसुना किया जा रहा है।