नंदानगर घाट की ब्लॉक प्रमुख के इकलौते पुत्र ने आत्महत्या की : चमोली जिले में मातम : दिवंगत 12वीं की परीक्षा दे रहा था
—गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं–
विकासखंड नंदानगर (घाट) के ब्लाक प्रमुख के कक्षा 12 वीं की परीक्षा दें रहें इकलौते पुत्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।जिसका आज बुधवार को नंदप्रयाग संगम स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया । हालांकि आत्महत्या के कारणों का सही-सही पता नही चल पाया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर घाट की ब्लाक प्रमुख भारती देवी फर्स्वाण का एकलौते पुत्र 17 वर्षीय आदित्य फर्स्वाण गुरूरामराय पब्लिक स्कूल जयकंड़ी कर्णप्रयाग में कक्षा 12 वी में अध्ययनरत था।और इन दिनों उसकी 12 की परीक्षा चल रही थी कि मंगलवार की देर सांय किसी समय उसने अपने गले में चुन्नी का फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्महत्या लेने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि इन दिनों आदित्य की 12 वी के पेपर चल रहें थे। बताया गया कि उसकी मां एवं प्रमुख घाट विकासखंड के कांडेई गांव में लिए पढ़ाई के लिए रखें गए एक कमरे के गेट पर पहुंचे तों देखा कि उनका पुत्र छत के पंखे पर एक चुन्नी के सहारे लटका हुआ हैं। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया जहां पर आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव को को परिजनों को सौंप दिया। आज गमगीन माहौल के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं। ज़िला चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सांत्वना प्रकट की है।
इस घटना पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, जेष्ठ प्रमुख अबल सिंह कठैत, भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, घाट व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य मंजू कठैत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुखवीर सिंह रौतेला आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं।