मार्शल आर्ट में राइका तलवाड़ी के छात्र, छात्राओं ने 6 मैडल जीते
–थराली से हरेंद्र बिष्ट –
मार्शल आर्ट में राइका तलवाड़ी के छात्र, छात्राओं ने 6 मैडल प्राप्त करने पर क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए और कड़ी मेहनत करने की बात कही।
राज्य के जिला मुख्यालय चंपावत में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक,बालिका शस्त्राग इंडियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में चमोली जिले की टीम ने भी पहली बार प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राइका तलवाड़ी के छात्र, छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। इसमें लक्ष्मी चिनवान एवं मनीष कुमार ने गोल्ड,भरत सिंह व आरव कुमार ने सिल्वर, कनिष्का वशिष्ठ एवं गंगा पटाकी ने अपने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर ब्रांज मेडल जीते।इस सफलता पर टीम के कोच सुंदर सिंह कोरंगा, मीरा राणा, विक्रम सिंह गडिया ने बताया कि प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ मार्शल आर्ट का प्रर्दशन किया।कहा कि इसी तरह से अगर सभी छात्र, छात्राएं पूरी मेहनत के साथ मार्शल आर्ट का अभियास करते रहेंगे तों वें काफी आगे तक पहुंचेंगे।
प्रतिभागियों की इस सफलता पर तलवाड़ी की ग्राम प्रधान दीपा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, पूर्व व्यायाम शिक्षक महिपाल सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्स्वाण, जयकृत सिंह चिनवान, धीरेंद्र सिंह रावत मनोज बिष्ट, राकेश सेजवाल,भगवत सिंह फर्स्वाण,इंद्र सिंह फर्स्वाण, बलवंत सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह रावत आदि ने सभी छात्र,छात्राओं को बधाई देते आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और कड़ी मेहनत के साथ सभी छात्र, छात्राएं आगे बढ़ेंगे।