क्षेत्रीय समाचार

भारत भ्रमण मे इंटर कालेज नकोट की मेधावी छात्रा कशिश भी शामिल 

गजा (टिहरी), 10 दिसंबर (उनियाल)। भारत भ्रमण पर गये उत्तराखंड के छात्र छात्राओं  में विकास खंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नकोट मखलोगी की मेधावी छात्रा कुमारी कशिश रावत भी भारत भ्रमण मे शामिल हैं।

उतराखण्ड सरकार द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को भारत भ्रमण मे  नौ दिसम्बर से चौदह दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा, इसी कड़ी मे इंटर कालेज नकोट मखलोगी की मेधावी छात्रा कशिश रावत को भी भारत भ्रमण का मौका मिला है।

होनहार छात्रा कशिश ने उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नकोट मखलोगी का पूरा परिवार इस मेधावी छात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा करता है। विकास खंड चम्बा की निवर्तमान प्रमुख शिवानी विष्ट, कालेज के पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, वर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, प्रधानाचार्य आशय कुमार, सामाजिक विज्ञान प्रभारी उत्तम सिंह नेगी, गणित प्रभारी संदीप भटट्, सुशील चौहान, सुरेंद्र लाल शाह, हर्षपति आर्य, श्रीमती रजनी सिंह, पूनम भट्ट ने बालिका को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं कहा कि इस तरह लगनशील और होनहार छात्रों के कारण ही कालेज का नाम व क्षेत्र का नाम रोशन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!