पोखरी शारदोत्सव 15 दिसंबर से, तैयारियां हुयीं शुरू
पोखरी, 10 दिसंबर (राणा)। विकास खण्ड मुख्यालय में आगामी 15 दिसम्बर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है ।
मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय मेले को इस बार भब्य रुप दिया जायेगा जिसमें रात्रि के समय जाने माने कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे तो दिन के समय स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों और नव यूवक मंगल दलों के कार्यक्रमों के साथ साथ विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगे।
मेला सचिव ने कहा कि मेले की तैयारियां जोर सोर से चल रही है । मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले दुकानदारों को पुलिस सत्यापन करवाने के लिए अपने साथ जरुरी, डाक्यूमेंट्स कागजात साथ में लाने अनिवार्य होंगे ।