स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बाइका की छात्राओं ने रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
गौचर, 17 सितम्बर (गुसाईं)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रा बा इ का के राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने जन-जागरूकता रैली के आयोजन के साथ ही मुख्य बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली व सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट के नेतृत्व में बालिका इंटर कालेज की राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली नारेबाजी के साथ विद्यालय परिसर से होकर मुख्य बाजार के बाद गौचर मैदान में गई जहां स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मैदान में इधर उधर बिखरा कूड़ा कर्कट एकत्र कर पालिका के कूड़ा वाहन में डाला।