Front Page

जीएमवीएन कर्मचारी संघ निगम की परिसंपत्ति खुर्द बुर्द नहीं होने देगा

देहरादून, 29 मार्च (शास्त्री)। जीएमवीएन कर्मचारी संघ ने प्रबंधन से निगम की बेशकीमती परिसंपत्ति किसी फर्म को देने की शर्तों का खुलासा करने की मांग की है। कर्मचारी संघ जीएमवीएन के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन यह स्पष्ट करे कि राजधानी देहरादून में राजपुर रोड पर 65 डी क्रमांक की निगम की बेशकीमती परिसंपत्ति है। इस भवन में अभी तक निगम के ईपीएफ तथा खनन अनुभाग संचालित हो रहे हैं।
श्री चौधरी के मुताबिक उन्हें खबर मिली है कि उक्त परिसंपत्ति को सरकार निजी हाथों में सौंपने जा रही है। उन्होंने जानना चाहा है कि यह स्पष्ट किया जाए कि उक्त परिसंपत्ति अगर लीज पर दी जा रही है तो बताया जाए कि इससे निगम को आर्थिक प्रतिफल क्या मिलेगा अथवा अनुबंध पर दिया जा रहा है तो उसकी शर्तें सार्वजनिक की जाएं।
श्री चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र प्रबंध निदेशक से वार्ता करेगा। यदि निगम की उक्त बेशकीमती परिसंपत्ति को औने पौने दामों पर खुर्द बुर्द किया जाता है तो कर्मचारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि निगम अपने कार्मिकों के वेतन भत्तों का खर्च खुद वहन करता है और ये परिसंपत्तियां  उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए कर्मचारी संघ चिंतित है और कर्मचारियों की चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!