Front Page

पोखरी ब्लॉक का गोदली इन्टर कॉलेज चल रहा बिना शिक्षकों के : दर्जनभर गाँवों के लोग बैठे धरने पर

-पोखरी  से राजेश्वरी राणा-

अध्यापकों की नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली  जिले  के  पोखरि ब्लॉक  का

राजकीय इंटर कालेज गोदली में अभिभावकों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का छात्र छात्राओं के साथ कालेज प्रागण में क्रमिक धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा ।

पोखरी विकास खण्ड के तहत राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में रिक्त शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति, एन सी सी की स्वीकृति , कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन की रोकथाम हेतू सुरक्षात्मक उपाय करने, गोदली इंटर कालेज जाने वाले कलसीर नैल नौली सड़क मार्ग को ठीक करने, गावो से गोदली इंटर कालेज जाने वाले पैदल रास्तों को ठीक करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पी टी ए अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , अभिभावक कल 16 अगस्त से छात्र छात्राओं के साथ कालेज प्रागण में क्रमिक धरने पर बैठे हुये है।

 

इन जन प्रतिनिधियों और अभिभावकों का कहना है  कि गोदली इंटर कालेज में 210 छात्र छात्राये अध्ययनरत हैं लेकिन वर्तमान में यहां पर  गणित ,रसायन विज्ञान ,भौतिक विज्ञान , हिंदी , अर्थशास्त्र,  इतिहास विषयों सहित आठ विषयो के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं।  हाईस्कूल में गणित विषय सहित चार विषयों के अध्यापको का पद रिक्त हैं । जिसका कारण यहां के अध्यापकों का स्थानान्तरण अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में किया गया है । जिससे यहां के छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है कहीं बार जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को इस बावत लिखित रुप से पत्र सौंपा गया लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया

स्थानीय  जनता  ने  चेतावनी  दी  है कि अगर  अविलंब  उनकी चार सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो  20 अगस्त से क्रमिक धरने की जगह आमरण अनशन शुरू किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

वहीं खण्ड शिक्षाधिकारी डा0 भास्कर चन्द्र बेवनी ने आज राजकीय इंटर कालेज गोदली पहुंच कर क्रमिक धरने पर बैठे अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर कहा कि जब तक प्रवक्ताओं और अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होती है ,तब तक अन्य कालेजों के प्रवक्ताओं और अध्यापकों से आनलाईन पढ़ाई की ब्यवस्था गोदली इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के लिये की जा सकती है । लेकिन अभिभावक और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपनी मांगों पर अंडे रहे तथा क्रमिक धरने पर बैठे रहे ।

आज धरने पर बैठने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत, पी टी ए अध्यक्ष किसान सिंह नेगी, राजभर सिंह राणा,  श्रीगढ के प्रधान जगदीश लाल, मान सिंह ,रघुवीर सिंह ,रजनी देवी, विनीता देवी ,देवेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, मीना देवी, रमेश सिंह ,मतादीप ग्राम प्रधान नौली सतेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान गुड़म सजन सिंह, प्रधान कलसीर मीना देवी, प्रधान मसोली देवेन्द्र लाल प्रधान पाटी जखमाला , प्रेम सिंह नेगी, इन्द्रेश राणा, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!