सिलक्यांरा सुरंग हादसे की अच्छी खबर ; फंसे सभी मजदूर / कार्मिक सुरक्षित

Spread the love

 देहरादून, 14   नवंबर । सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के कारण फँसे मजदूरों को निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के पास पानी, भोजन, ऑक्सीजन, बिजली सभी उपलब्ध हैं, तथा सभी फंसे हुए मजदूर / कार्मिक सुरक्षित हैं।

 

इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रेम पोखरियाल के साथ टनल के अंदर जाकर पाइप के जरिए मजदूरों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. पोखरियाल ने मजदूरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली और स्वास्थ्य सम्बधित कुछ हिदायतें दी। सभी मजदूर सुरक्षित और सही स्थिति में बताए गए हैं। मजदूरों के लिए पाइप के जरिये खाद्य सामग्री भी भिजवाई गई है। टनल में फंसे मजदूरों की कुशलक्षेम जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे अनेक परिजनों को प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। अधिकारियों ने रेस्क्यू के प्रयासों की जानकारी देते हुए कुछ परिजनों की पाइप लाइन के जरिए फंसे मजदूरों से बात भी करवाई।

 

सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के कारण फँसे मजदूरों को निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है।   पाइप पुशिंग कर एस्केप टनल बनाने के लिए टनल में ऑगर ड्रिलिंग मशीन की स्थापना का कार्य पूरा करने के बाद मलबे के आर पार 900 एमएम व्यास के एमएस पाइप डालने की कार्रवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है।  तकनीकी विशेषज्ञ और इंजीनियरों की टीम पाइप पुशिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मौके पर  है। उत्तराखंड पेयजल निगम के जीएम एवं ड्रिलिंग व बोरिंग के विशेषज्ञ दीपक मालिक इस अभियान के तकनीकी पक्ष और ड्रिलिंग प्रक्रिया की अगुवाई कर रहे हैं।महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून / विशेषज्ञ टीम स्टील पाइप को सफलतापूर्वक स्थापित किये जाने में सहायता के लिए परियोजना स्थल पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें 06 बैंड की व्यवस्था सहित प्रर्याप्त चिकित्सा सामग्री रखी गयी है तथा 108 एम्बुलेंस 05 एवं विभागीय अन्य एम्बलेंस-05. चिकित्साधिकारी एवं अन्य सहायक कर्मी तैनात

 

प्रबन्धन अधिकारी एवं तैनात जिला स्तरीय नोडल / विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद है। घटना स्थल पर स्टैजिंग एरिया एक्टिवेट किया गया है। जहां पर वॉर्टिकल ड्रिल मशीन हॉरिजेंटल ड्रिल मशीन सॉफ्ट किटिंग मशीन एवं एन०एच०आई०डी०सी०एल० के टनल के बाहर 03 पोकलेण्ड, 02 जेसीबी-02, ट्रक-06. हाईड्रा-01. लोडर-02 एवं टनल के अन्तर पोकलेण्ड-04. सॉट क्रीटिंग-03, बूमर-02. हाईड्रा-02. ट्रक-02 उपलब्ध है। लोक निर्माण विभाग से 02 अतिरिक्त जे०सी०बी० एवं अन्य विभागों 03 आवश्यक सामग्री आपूर्ति की गयी है। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें 06 बैंड की व्यवस्था सहित प्रर्याप्त चिकित्सा सामग्री रखी गयी है तथा 108 एम्बुलेंस 05 एवं विभागीय अन्य एम्बलेंस-05. चिकित्साधिकारी एवं अन्य सहायक कर्मी तैनात स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें 06 बैंड की व्यवस्था सहित प्रर्याप्त चिकित्सा सामग्री रखी गयी है तथा 108 एम्बुलेंस 05 एवं विभागीय अन्य एम्बलेंस-05. चिकित्साधिकारी एवं अन्य सहायक कर्मी तैनात

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!