ग्राम प्रधानों ने की मोबाइल मानिटरिग सिस्टम से मजदूरों की हाजिरी व्यवस्था वापस लेने की मांग

Spread the love

पोखरी, 11 जनवरी ( उ हि)। प्रधान संगठन पोखरी ने ग्राम सभाओं में मनरेगा सहित अन्य कार्यो में एन एम एम एस , राष्टीय मोबाइल मानिटरिग सिस्टम के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति लेने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुये , खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर एन एम एम एस सिस्टम को वापस लेने की मांग की है।

प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, चन्द्रकला देवी, रश्मि देवी, मधुसूदन किमोठी, देवेन्द्र लाल, ललित मिश्रा , बीरेंद्र राणा , सज्जन नेगी, मधुसूदन किमोठी, प्रदीप वर्तवाल, सुनीता देवी सुलोचना, देवी सरोजनी देवी सहित तमाम ग्राम सभाओं के प्रधानो ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय मोबाइल मानिटरिग सिस्टम के माध्यम से मनरेगा सहित अन्य कार्यो में मजदूरों की उपस्थिति लेने का सिस्टम कारगर नहीं है।

प्रधानों के अनुसार पहाडो में ग्राम सभाओं की भौगोलिक परिस्थितिया अलग अलग होने के कारण अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क न होने के कारण राष्टीय मोबाइल मानिटरिग सिस्टम लागू करना सम्भव नहीं है। इससे जहां कार्यो के सम्पादन में तकनीकी और ब्यावहारिक दिक्कतें पैदा होगी वहीं विकास कार्य अवरुद्ध होंगे साथ ही ग्राम पंचायतें कमजोर होगी। लिहाजा तत्काल एन एम एम एस सिस्टम को लागू करने के फैसले को सरकार वापस ले वरना विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान सामूहिक त्यागपत्र देने को बाध्य होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *