क्षेत्रीय समाचार

राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में गंगा, भागीरथी के तट पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन

 

 

उत्तरकाशी, 12 नवंबर । राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में आज जिला मुख्यालय पर गंगा (भागीरथी) के तट पर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन एवं जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पंजाब सिंध क्षेत्र के निकट गंगा आरती स्थल पर सोमवार सायं को संपन्न इस आयोजन में रंगोली और दीपकों की भव्य सजावट ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष समारोह को नया आयाम प्रदान किया। दीपदान के इस भव्य कार्यक्रम में नौगांव ब्लॉक के उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित 5100 डिजायनर दीये प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम में गंगा आरती एवं भजनों के साथ राज्य के समग्र विकास एवं खुशहाली की कामना की गई।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (अ.प्रा.) कर्नल जयेश बडोला स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी उत्तम पंवार, अजय रावत, प्रताप बिष्ट, रामगोपाल पंवार, अर्जुन पडियार सहित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों, एनसीसी कैडैट्स सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!