सीडीएस चॉपर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
नयी दिल्ली] 15 दिसम्बर ¼उहि½। तमिलनाडू के कुन्नूर के निकट नीगिरी की पहाड़ियों पर गत 8 दिसम्बर को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे हैलीकाप्टर की दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार सुबह निधन हो गया। वह बैंगलूर के वायुसेना अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। गु्रप कैप्टन वरुण सिंह उस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हुये सैन्यकर्मियों में अकेले जीवित थे। बाकी में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत 13 लोगों की उसी दिन मृत्यु हो गयी थी। दुर्घटना में घायल वरुण का पहले वहीं वेलिंगटन सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा था लेकिन बाद में उनकी हालत नाजुक देख कर उन्हें बेहतर इलाज के लिये बैगलूर शिफ्ट किया गया था। देश के लिये अत्यंत दुर्भाग्यपूण उस हवाई दुर्घटना का अंतिम चश्मदीद गवाह भी आखिर नियति ने छीन लिया।
इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हुआ है। उनकी आज सुबह 08 दिसंबर 21 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई चोटों के वजह से मौत हो गई। इंडियन एयरफोर्स ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है।