अवरुद्ध ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग खुला
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 26 जुलाई।ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटों तक नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालय के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण अवरूद्ध पड़ा रहा बुधवार को करीब दोपहर 11 बजें मार्ग को बीराओ को सामान्य यातायात के लिए खोला गया।
आये दिन मार्ग बैनोली सिमलसैण,मल्यापौड़, हरमनी, नारायणबगड़ में अवरूद्ध होने के कारण कुमाऊं से गढ़वाल आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।