बाढ़ में सड़क बही, लोग जान जोखिम में डाल कर पार कर रहे गधेरे को
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 26 जुलाई। विकासखंड देवाल के अंतर्गत तोरती -रामपुर को जाने वाले ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल कर तोरती -रामपुर के बीच धारकुवर पट्टा के घटगाड़ गद्देरे को आर-पार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं।जिस तरीके मजबूरन जान जोखिम में डाल कर आवागमन करना पड़ रहा हैं।
उसे देखकर किसी भी अनहोनी से मना नही किया जा सकता हैं। दरअसल खेता -तोरती -रामपुर तक पीएमजीएसवाई की सड़क का निर्माण हो चुका है और घटगाड़ गद्देरे में पुल का निर्माण कार्य जारी है विगत दो सप्ताह पूर्व इस गद्देरे में आई बाढ़ के कारण इस स्थान पर सड़क पूरी तरह से वासआऊट हो चुकी हैं।जिस कारण लोग जानजोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे हैं।
किंतु इन दिनों गांवों गद्देरे में फ्लड आने के कारण कारण घोड़े खच्चरो का आवागमन ठप हो गया हैं। जिससे इन दिनों गांवों में खाद्यान्न सहित अन्य दैनिक जीवननयापन की वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गयी हैं। भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से घोड़े, खच्चरों का आवागमन ठप पड़ें होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया कि जल्द आपूर्ति बहाल नही हो पाई तो ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।