पर्यावरण

हरेला लोकपर्व की पिंडर घाटी में भी रही धूम

थराली से हरेंद्र बिष्ट–

हरेला के पर्व पर पिंडर घाटी के तमाम शिक्षण संस्थाओं, सरकारी विभागों, सामाजिक संस्थाओं ने वृहद रूप से वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर राइका थराली के एनसीसी कैडेट्स ने कालेज प्रशासन के साथ मिलकर वृहद रूप से वृक्षारोपण किया।


हरेला त्यौहार को पारंपरिक रूप में मनाते हुए अपने घरों में पूजा अर्चना करते हुए तमाम पकवानों का स्वाद लिया वही इस अवसर पर सरकार की पहल पर पूरी पिंडर घाटी में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, गैरसरकारी सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में वृहद रूप से वृक्षारोपण कर रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर आदर्श इंटर कालेज थराली में प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह यादव, एनसीसी के अधिकारी लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवाण के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्सो ने वृहद रूप से वृक्षारोपण किया इस अवसर पर एक पर्यावरण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण के लिए पौधारोपण के महत्त्व की जानकारी दी।इस अवसर पर कालेज के महिपाल सिंह फर्स्वाण, डॉ नरेन्द्र गड़िया, दिनेश परिहार,सुशीला नेगी,रजनी जुयाल, हरेंद्र फर्स्वाण,महेश्वर पिमोली, महावीर रावत, इरफान हुसैन,दिलबर गड़िया, आबिद खान,प्रियंका जोशी,पूजा गुसाईं,गीता देवराड़ी, बिमला रावत,, अब्दुल गफ्फार आदि ने पौधारोपण मे सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!