हरीश रावत ने कहा आखिर मेरे ही खिलाफ वोट कटुवा क्यों खड़े किए जाते है ?
हरिद्वार। हरिद्वार की ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के पक्ष में जनसभा कर रहे, पिता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जब भाषण दिया तो अनुपमा रोने लगी।


हरिद्वार ग्रामीण सीट पर हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए वोट मांगे, पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
हरीश रावत ने कहा कि बेटी हर किसी का स्वाभिमान होती है और उन्होंने अपनी बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
हरीश रावत ने कहा कि उनको ये समझ नहीं आता कि आखिर उन्होंने कौन सा गुनाह किया है कि वोट काटने वाले उनके नसीब में ही आते हैं।
हरीश रावत ने कहा कि जैसे ही उनकी बेटी का टिकट कांग्रेस से फाइनल हुआ तो रातों-रात बीजेपी ने दूसरे प्रत्याशी का टिकट बदलवा दिया। ऐसे में उन्होंने हरिद्वार की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को वोट देने की अपील की। हरीश रावत ने कहा कि वो जनता को विश्वास दिलाते हैं कि अनुपमा रावत उनकी भावनाओं पर खरा उतरेगी।
इस दौरान साथ खड़ी अनुपमा रावत के आंसू निकल आये और वो मंच पर ही रोने लगीं। उन्होंने खुद को संभालने की भी कौशिश की, फिर अपने दुपट्टे से अपनी आंखों के आँसू पॉंच दिया।