मानसून की विदायी के बाद भी उत्तराखण्ड में भारी वर्षा का कहर जारी
देहरादून, 19 अक्टूबर।पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में मंगलवार को तीसरे दिन भी भारी वर्षा का कहर जारी है जबकि राज्य से 8 अक्टूबर को इस साल का मानसून विदा ले चुका है। ऐजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा के अनुसार कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की आशंका है। लैंसडाउन के निकट भी तीन नेपाली मजदूरों के दब कर मरने की सूचना है जबकि आपदा प्रबंधन केन्द्र ने तीनों को बचाने की सूचना दी है। राज्य आपदा प्रबंधन फोर्स की प्रमुख रिदम अग्रवाल के अनुसार नैनीताल जिले में बादल फटने की घटना से कम से कम एक दर्जन लोगों के दबे होने की सूचना है। इनमें से 5 शवों को निकाला जा चुका हैे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
मानसून की विदाई के बावजूद उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि का कहर जारी है। सोमवार को अतिवृष्टि से हुये भूस्खलन और मकान ढहने से पौड़ी जिले के जयहरीखाल में तीन तथा चम्पावत में दो लोगों की मौत के बाद मंगलवार को अत्यधिक वर्षा के कारण जोशीमठ के निकट मखण्डी में प्रातः लगभग 1 बजे भूस्खलन से 4 मजदूर दब गये उनमें से एक महिला घायल है और शेष तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया।
राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक 300 मिमी वर्षा चम्पावत जिले के लोहाघाट में हुयी। उसी जिले के चम्पावत नगर में 194 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। जबकि ढण्ड के साथ ही राज्य में शीतऋतु ने भी दस्तक दे दी है। चम्पावत के अलावा चमोली जिले में मंगलवार को चमोली नगर में में 101.2 मिमी, थराली-185.06 मिमी, पोखरी 108 मिमी एवं घाट में 123 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। पौड़ी-112 मिमी, श्रीनगर 131 मिमी, लैंसडाउन-101 मिमी,चौबटाखाल-76 मिमी एवं सतपुली में 113 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी। उत्तरकाशी में 64.00 मिमी, भटवाड़ी में 60 मिमी और बड़कोट में 47 मिमी वर्षा दर्ज हुयी। रुद्रप्रयाग में 55 मिमी और ऊखीमठ में 60 मिमी वर्षा दर्ज हुयी। टिहरी में 75 मिमी, देवप्रयाग 121.4 मिमी और नरेन्द्रनगर में 50 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी। बागेश्वर में -182 मिमी, गरुड़ 121 मिमी वर्षा रिकार्ड हुयी।
चमोली में अत्यधिक वर्षा के कारण जोशीमठ के निकट मखण्डी में प्रातः लगभग 1 बजे भूस्खलन से 4 मजदूर दब गये उनमें से एक महिला घायल है और शेष तीन को सुरक्षित निकाल लिये गया।
चमोली के 7 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने की कार्यवाही चल रही है। जबकि देहरादून में केवल एक ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। पौड़ी में भी एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी स्वारीगाड़ और सुख्ी टॉप के बीच अवरुद्ध। उत्तरकाशी के 3 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध। टिहरी जिले में 1 राज्य मार्ग और 2 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। बागेश्वर में भी एक मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है।