Front Page

पहाड़ियों पर जमकर हुयी बर्फबारी- पिंडर घाटी ठंड से फिर ठिठुरी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली। शनिवार की रात को एक बार फिर से ढाई हजार  मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गांवों में जमकर बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण ठंड काफी अधिक बढ़ गई है।

हालांकि रविवार को धूप निकलने के बाद मौसम बेहद ही खुशगवार हो गया हैं। लोहाजंग,वांण,घेस आदि पर्यटक स्थलों में बर्फबारी होने से बर्फबारी का नजारा देखने के शौकीन लोगों ने इन गांवों का रूख करना शुरू कर दिया है।

शनिवार को मौसम ने फिर से मिजाज बदला दिन भर ठंड़ी हवाओं के चलने के बाद देर सांय से 2500 मीटर की ऊंचाई पर बसे पिंडर घाटी के अधिकांश गांवों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया कई गांवों में एक से डेढ़ फुट तक बर्फ गिरी जबकि घाटी क्षेत्रों में करीब दो घंटों तक झमाझम बारिश हुई जिससे शनिवार की रात बेहद सर्द रही।

शनिवार की रात बर्फबारी व बारिश होने के बाद रविवार को मौसम खुल गया हैं और धूप खिलने से वातावरण खुशगवार हो उठा है। तमाम ऊंचाई पर बसे पर्यटन स्थलों के बर्फ से लकदक हो जाने के चलते बर्फबारी का लुत्फ उठाने के शौकीन स्थानीय लोगों ने बर्फबारी के क्षेत्रों का रूख करना शुरू कर दिया है। बर्फबारी एवं बारिश के कारण किसानों, पर्यटन व्यवसायों के चेहरों पर भी रौनक बढ़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!