क्षेत्रीय समाचार

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने किया पंती महाविद्यालय के 5 करोड़ लागत से बने भवन का लोकार्पण

 

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 19 जुलाई। प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नारायणबगड़ विकासखंड के मींग में निर्मित मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के विकास के प्रति कृतसंकल्प है।

पंती महाविद्यालय में आयोजित एक समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 440.56 लाख रूपयों की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों में 100 छात्राओ के रहने के लिए बनाएं जा रहें छात्रावास को तैयार करवा लिया जाएगा। उन्होंने यहां पर छात्रों की संख्या 500 होने पर स्नाकोत्तर की कक्षाएं खोलने, बीएससी की कक्षाओं का संचालन किए जाने, कंप्यूटर की कक्षा के साथ ही, महत्वपूर्ण विषयों के संचालन की घोषणा की इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के लिए निःशुल्क भूमिदान करने वाले भूमिधरियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण होने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि आम जनता की मांग पर इस महाविद्यालय की स्थापना की गई हैं। उन्होंने मंत्री से महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए मंत्री के द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दिए जा रहे सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने मींग गांव के उन ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने महाविद्यालय के लिए भूमि दान में दी। उन्होंने मात्र तीन वर्षों में भवन बनाने के लिए मंत्री का स्वागत किया।छात्र संघ अध्यक्ष रिया कंडवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी महाविद्यालय में बीएसी की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने, महाविद्यालय का उच्चीकरण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ का उच्चीकरण किए जाने की मांग की।

इस मौके पर कालेज का प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने कालेज की उपलब्धियों एवं समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, नारायणबगड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, महामंत्री मंजीत कठैत, कमलेश सती, जिला कार्य समिति सदस्य गिरीश चमोला, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री महिपाल भंडारी, अनिल देवराड़ी,जिपंस देवी जोशी, भास्कर पांडे,एससी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,जिपस देवी जोशी, पार्टी संयोजक कर्नल हरेंद्र रावत, पूर्व युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नेगी आदि ने मंत्री का स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा, थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा,थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत सहित कई विभागों के विभागीय अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री की अगवानी की।
———
चमोली में करेंट लगने के कारण कई लोगों के हताहत होने की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने नारायणबगड़ में आयोजित कार्यक्रम को संक्षिप्त करते हुए आगे के तमाम कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए घटना स्थल चमोली के लिए वापस लौट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!