देवाल में आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए आयोजित हुआ होली मिलन
—रिपोर्ट -हरेंद्र बिष्ट-थराली–
विकासखंड देवाल में होली के दौरान आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करने के लिए होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनता ने प्रतिभाग किया।
देवाल के ब्लाक कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में मौजूद लोगों ने आपस में अबीर, गुलाल का टीका लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई देने के साथ ही मंद,मंद चल रही हवा में जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया इस मौके पर मिलन समारोह के मुख्य आयोजक देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू एवं खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने रंगों के इस त्यौहार की सभी को बधाई देते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने एवं एकता को बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट पूर्व प्रमुख नंदा देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान लौसरी अरविंद भंडारी,सरकोट प्रधान सुनीता तिवारी, डॉ दर्शन मेहरा, हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुनियाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह पांगती,रूपचंद्र सिंह कुंवर आदि कई लोग मौजूद थे।इस दौरान कई लोगों ने होली के गीत गा रहा समारोह में अलग ही छटा बिखेर दी।