राजधानी देहरादून में 6 मार्च को पिंडर घाटी के होली मिलन की धूम रहेगी

Spread the love

—-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देहरादून —

6 मार्च को राजधानी देहरादून में पिंडर घाटी के होली मिलन की धूम रहेगी। जिसके लिए पिंडर घाटी विकास समिति के बैनर तले तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

राजधानी में पिंडर घाटी विकास समिति के अध्यक्ष बलराज नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैय किया गया कि बीते वर्षो की तरह ही इस वर्ष भी 6 मार्च को राजधानी देहरादून के रावत फार्म बद्रीपुर जोगीवाला में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे उद्घाटन के बाद पिंडर घाटी के लोक गायक वीरू जोशी, पूनम सती के अलावा सौरभ मेठाणी,हेमा करासी नेगी के द्वारा होली के लोक गीतों को गाने के साथ ही होलियारा ग्रुप देहरादून के साथ ही अन्य होली के गीतारों के द्वारा होली गाई जाएगी। बताया कि आयोजन की सभ व्यवस्थाए़ पूरी कर ली गई है।

इस बैठक समिति के सचिव आशीष खंडणी, कोषाध्यक्ष खुशहाल सिंह गड़िया, मनवीर नेगी, कुलदीप नेगी,सूरी कनेरी, तेजेंद्र रावत,षवन डिमरी,हरीश पंत,सदीप कुंवर,राम नेगी,रवि भंडारी, बंशीधर नैनवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *