होटल व्यवसाइयों को हिदायत, यात्रियों से मित्रवत व्यवहार रखें
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
जिला अभिहीत अधिकारी चमोली अमिताभ जोशी ने होटल व्यवसायियों से आगामी यात्रा सीजन में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करने साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। ताकि देश विदेश में गलत संदेश न जाए।
व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल की अध्यक्षता में होटल व्यवसायियों के साथ अभिहित अधिकारी ने बैठक आयोजित कर कहा कि गौचर जनपद चमोली का मुख्य प्रवेश द्वार है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करने के साथ साथ होटलों, रेस्टोरेंट्सों में साफ का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। यही नहीं रेट लिस्ट भी चस्पा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठानों में फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश भी दिए। एवं अपेक्षा की गई कि वह यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार कर देवभूमि की छवि को बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल द्वारा सभी व्यापारियों से आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई एवं अनुरोध किया गया कि वह श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करें जिससे कि बद्रीनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच नगर क्षेत्र गौचर के साथ ही चमोली जिले की एक अच्छी मिसाल पेश हो सके।
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील पवार, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट,वीर सिंह गुनसोला, मकान सिंह पवार, बलवीर सिंह भंडारी, हिमांशु सक्सेना, सुरेंद्र सिंह कनवासी, मकान सिंह पवार, बलवंत सिंह रावत, दिनेश, कृष्णा,मनोज चौहान,मनोज खत्री,भरत चौधरी, ओम जी, सुरेश,नवीन,सुरेंद्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए