उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सैकड़ों मार्ग अवरुद्ध होने से जनजीवन अस्तव्यस्त
देहरादून 06 जुलाई (उहि ) । उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार वर्षा से सैकड़ों मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं , जिस कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कई मार्ग ततकाल खोल दिए जाने के बावजूद प्रदेश में अब भी 91 मार्ग बंद हैं। ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर से आगे सिरोबगड़ में बंद है, जिसे बुधवार सायं तक खोलने का प्रयास हो रहा है। सड़कें तत्काल खोलने के लिए जहाँ -तहाँ 396 जेसीबी मशीनें तैनात की गयी हैं।

6 जुलाई 2022 की सुबह उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-मयाली -तिलवाड़ा राज्य मोटर मार्ग सं0 15 के किमी 137 में भारी मलवा आने के कारण 21 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग पर पुनः यातायात सुचारू करने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त स्थान पर 30 मी0 स्पान बैली ब्रिज का निर्माण किये जाने की आवश्यकता होगी, जिसमें लगभग 25 दिन का समय लगने की सम्भावना है। इसके लिये यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डाईवर्ट किये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है।