Front Page

“अस्पताल जनता के द्वार’’ के अंतर्गत सलना में लगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

-पोखरी  से राजेश्वरी राणा –

“अस्पताल जनता के द्वार’’ क्रार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा विकास खण्ड के दूरस्थ क्षेत्र सलना में आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में सलना में आयोजित इस स्वास्थ शिविर में सलना, चन्द्रशिला काण्ड ई, रडुवा जौरासी किमोठा तोणजी डुंगर मसोली कलसीर नैल नौली सिदेली गुणम सहित विकास खण्ड के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर में प्रतिभाग किया तथा 500 से अधिक लोगों को शिविर में लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाईयां वितरित की गयी । इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार किया गया तथा दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान कर उनके प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) भी बनाए गए।

जिला प्रशासन की अभिवन पहल पर आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500से अधिक लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें हड्डी रोग70 ,ईएनटी, 47 आंख, 70 बाल रोग, 50 महिला रोग50 होम्योपैथिक 79, दंत रोग, 25 रक्त जांच, 46 सामान्य रोग, 15 जनरल सर्जरी, 34 दिव्यांग प्रमाण और मानसिक रोगी प्रमाण पत निर्गत किए गए। इस दौरान ।। लोगों को कोविड की बूस्टर डोज भी लगायी गयी शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत 25आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।

वही मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में जिला प्रशासन का स्वास्थ शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना है ,जिसमें स्वास्थ्य विभाग हर समय सहयोग कर रहा है।

शिविर के दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी तथा उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने भी स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता पर जन समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश भी दिये
इस अवसर पर।

परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी एस डी एम कमलेश मेहता , मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव शर्मा, सर्जन, डॉ वैभव विशाल, डॉ उमा शर्मा, डॉ अमित जैन,, डॉ अंकित भट्ट, डॉ निर्मल प्रसाद,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मानस सक्सेना, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन डिमरी और दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा मधुरकर, सीएचसी अधीक्षक पोखरी डा आशिफ अल्वी ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!