बेरोजगार संघ के नेता बॉबी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर IAS अफसर मिले मुख्यमंत्री से
देहरादून, 7 नवंबर। बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार और सचिव मीनाक्षी सुंदरम के बीच सचिवालय में हुए विवाद को लेकर IAS एसोसिएशन अपने सहयोगी सचिव के पक्ष में खड़ी हो गयी है। इस विवाद को लेकर आइ ए एस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद वर्धन के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पहले मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतुड़ी से भेंट की तो गुरुवार को एक और प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर बॉबी पंवार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की। जबकि बॉबी पंवार का आरोप है कि भ्रष्ट अफसर को सेवा विस्तार देने का विरोध करने जब वह सचिव मीनाक्षी सुन्दरंम को मिलने सचिवालय स्थित उनके ऑफिस में गए तो मीनाक्षी और उनके स्टाफ ने उनसे दुर्व्यवहार किया। बॉबी ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
आईएएस एसोसिएशन द्वारा बीते दिन सचिवालय में शासन के वरिष्ठ सचिव श्री मीनाक्षी सुंदरम से हुए दुर्व्यवहार के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया । आईएएस एसोसिएशन द्वारा शासन में सुरक्षित कार्य प्रणाली को विकसित किए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया। आईएएस एसोसिएशन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों और सचिवालय कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी विशेष रूप से ध्यान दिए जाने का आग्रह किया गया।
मुख्यमंत्री ने सभी को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री दिलीप जावलकर, सचिव शैलेश बगौली, एंव अन्य सचिवगण मौजूद रहे।