Front Page

अगले दो दिन उत्तराखण्ड में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

देहरादून, 7 जुलाइ (उहि)। उत्तराखण्ड में अगले दो दिन भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के कारण प्रदेशवासियों पर भारी पड़ सकते हैं। इसलिये मौसम विभाग ने छाटी नदी, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा है। विभाग ने भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी चेतावनी दी है।
राज्य मौसम केन्द्र से जारी बुलेटिन में आज 7 जुलाई को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान तो दिया ही गया है, लेकिन साथ ही 8 और 9 जुलाई को चम्पावत, नैनीताल तथा उधमसिंहनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना प्रकट की गयी है। इसी प्रकार 8 जुलाइ को ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी कर रखी है। अत्यंन्त भारी वर्षा 204.4 मिमी से अधिक को माना जाता है।
मौसम केन्द्र ने 9 जुलाइ को चम्पावत, नैनीताल, तथा उधमसिंहनगर जिलों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी कर रखी है। इसी प्रकार 9 जुलाइ को ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जारी कर रखी है। जबकि 10 जुलाई को येलो एलर्ट के तहत केवल देहरादून, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों कहीं-कहीं भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर रखी है। 11 जुलाइ को मौसम साफ रह सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार भारी से बहुत भारी वर्षा के कारण संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों और खासकर राजमार्गों में अवरोध या कटान हो सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों में अति प्रवाह और निचले क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। इसलिये सलाह दी गयी है कि आवागमन के समय सावधानी बरतें। इसी प्रकार बांध प्रबंधन अधिकारियों को भी सचेत रहने का कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!