Front Page

लाइसेंसी दुकानें न खुलने से दोगुने -तिगुने दामों पर हो रही अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री

लोग हैरान आखिर कहाँ से आ रही इतनी शराब

– पिंडर  घाटी के 4 में से केवल एक दुकान खुली

-अवैध शराब विक्रेता सरकार को लगा रहे लाखों जा चूना 

-50 से 75 फीसदी अधिक दामों पर बिक रही शराब

–रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 9 अप्रैल। पिछले नौ दिनों से प्रदेश के अन्य जिलों की ही तरह चमोली जिले की बड़ी तादाद में अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद पड़े हैं। इनमें अकेले पिंडर घाटी के तीन विकासखंडों में 4 लाईसेंसी दुकानों में केवल एक ही शराब की दुकान खुल पाईं हैं। बावजूद इसके तीनों विकासखंडों जमकर अंग्रेजी शराब परोसी कर अवैध शराब विक्रेता सरकार को भारी राजस्व का चूना लगाने के साथ ही शराबियों से मोटी रकम वसूल कर चांदी काट रहे हैं।आखिर इतनी बढ़ी तादाद में पिछले वित्तीय वर्ष की अंग्रेजी शराब आ कहा से रही हैं यह इन दिनों एक रहस्य बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले का आबकारी विभाग जहां एक ओर सरकार के द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में फिलहाल फिसड्डी साबित होता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में जमकर शराब का कारोबार तेज गति से चल रहा हैं। बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में चमोली जिले में 15 अंग्रेजी शराब की दुकानों में से नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 8 दुकानों की लाटरीयां नही पड़ पाईं हैं।

इसके पीछे राज्य सरकार के द्वारा इन दुकानों का विर्षिक अधिभार बढ़ाएं जाने को बताया जा रहा हैं। इसी के तहत पिंडर घाटी की चार शराब की दुकानों में से केवल ग्वालदम स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान ही खुलपाई है,शेष देवाल, नारायणबगड़ और थराली की दुकानों का आवंटन अब तक नही हो पाया हैं। बावजूद इसके तीनों विकासखंड मुख्यालयों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों जम कर महंगे दामों पर शराब बिक रही हैं। इस वर्ष सरकार ने शराब के दामों में बड़ी गिरावट की है। बताया जा पिंडर घाटी में इन दिनों बीतें वर्ष के प्रिंटेड शराब की बोतलों,अद्दे,पव्वे 50 से 75 फीसदी अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। आखिरकार बीते वर्ष की शराब इस वर्ष इतनी बड़ी तादाद में कहा से बाजारों में आ रही हैं यह एक रहस्य बना हुआ है। बीते दिनों थराली पुलिस ने शराब के ठेके बंद होने के बाद नारायणबगड़ से 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी इस धरपकड़ के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग ने दावा किया है कि उन्हें थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लाकों में छापेमारी की इस दौरान उन्होंने एक पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने का दावा किया है।

बावजूद इसके खुलेआम सड़कों में घूम रहे शराबी आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन को मूंह चिढ़ा रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर कर्णप्रयाग के आबकारी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कर्णप्रयाग सर्किल में आवंटित होने वाली 10 में से केवल 4 दुकानों के लाइसेंस 5 अप्रैल को जारी हो पाए हैं।शेष 6 दुकानों के लाइसेंसों के आवंटन की प्रक्रिया गतिमान है। पूछने पर उन्होंने बताया कि पिंडर घाटी में चार में से केवल ग्वालदम की दुकान का नियमितीकरण कर दिया गया हैं। बताया कि ग्वालदम दुकान की बिक्री पिछले तीन दिनों में लक्ष्य से दुगना हो रही है। इसी दुकान से सायद पिंडर घाटी के अन्य क्षेत्रों से शराब की बिक्री हों रही हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!