सरकारी निर्माण कार्यों में रॉयल्टी बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों ने सरकारी दफ्तरों पर ताले जड़े
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
सरकारी निर्माण कार्यो में 5 गुना लायल्टी वसूल किये जाने के विरोध में ठेकेदार यूनियन पोखरी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यहां लोक निर्माण विभाग , पीएमजीएसवाई दफ्तर ,नगर पंचायत तथा विकास खण्ड कार्यालय में की तालाबंदी तथा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी निर्माण कार्यो में 5 गुना रायल्टी बढ़ाये जाने के शासनादेश को लेकर आज शुक्रवार को ठेकेदार यूनियन पोखरी के पदाधिकारियों ने यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा लोक निर्माण विभाग कार्यालय पोखरी ,पीएमजीएसवाई कार्यालय पोखरी ,नगर पंचायत कार्यालय तथा खण्ड विकास कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार से शासनादेश को शीघ्र वापस लेने की मांग की।
ठेकेदारों की तालाबंदी से आज पोखरी में सरकारी कार्यालयों में काम बुरी तरह प्रभावित रहा।
ठेकेदारों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार द्धारा शासनादेश के माध्यम से राज्य के सरकारी कार्यदायी संस्थाओं में ठेकेदारी कर रहे छोटे एवं मझोले ठेकेदारों से रायल्टी के प्रपत्र मांगे जा रहे हैं।
ठेकेदारों द्वारा रायलटी के प्रपत्र विभागों में जमा न किये जाने पर ठेकेदारों से 5 गुना ज्यादा रायलटी वसूले जाने के निर्देश दिये गये हैं, जो कि राज्य के छोटे एवं मझोले ठेकेदारों का सरासर उत्पीड़न है।
जबकि वर्तमान में उनके द्वारा निर्माण कार्यों पर 194.50 रुपये प्रति घन मीटर की दर से रायलटी दी जा रही है । जिस पर 25प्रतिशत डी एम एफ ,15 प्रतिशत क्षतिपूर्ति एवं 2 प्रतिशत स्टाम ड्यूटी दी जा रही है ,अंत जनहित एवं छोटे एवं मझोले ठेकेदारों के हित में तत्काल इस शासनादेश को वापस लिया जाय ,और रायलटी की पुरानी ब्यवस्था को बहाल रखा जाय। ऐसा न होने पर ठेकेदार यूनियन बडा आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
प्रदर्शनकारियों में विजयपाल रावत ,उमेद रावत महावीर बासकडी , महावीर रावत , मन्दीश कण्डारी सत्येन्द्र बुटोला , हर्षवर्धन चौहान अवधेश रावत संतू नेगी सत्येन्द्र नेगी सत्येन्द्र बुटोला रणवीर भण्डारी बीरेन्द्रपाल भण्डारी रणवीर भण्डारी तेजपाल निरमोही , रणजीत वर्तवाल इम्द्रप्रकाश रडवाल प्रकाश राणा सग्राम सिंह किशन नेगी दिगम्बर वर्तवाल सुनील सिंह आदि शामिल थे।