महंगाई और केंद्रीय ऐजेंसियों के दुरूपयोग के विरोध में देवाल में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
-थराली से हरेंद्र बिष्ट–
भारी महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारि एवं केंद्रीय जांच एजेंसी के खुले दुरूपयोग के विरोध में कांग्रेस के देश व्यापी आंदोलन के तहत देवाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार देवाल के माध्यम से भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र की सरकार के पदचिन्हों पर चल कर राज्य की भाजपा सरकार भी राज्य में जमकर आम आदमी का शोषण करने में जुटी हुई हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध करती हैं।
इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महावीर बिष्ट, गोविंद सिंह पांगती, यादव चंद्र मिश्रा, राकेश मिश्रा, प्रदीप दानू , कंचन बिष्ट, खिलाप सिंह दानू, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह, दिलमणि जोशी, पवन नौटियाल, कुंदन राम, नंदन राम आदि मौजूद थे।